भारतीय अभिनेत्री बरखा सिंह हिंदी फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बेहद लोकप्रिय है। फिल्मों से ज्यादा उन्होंने वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने'मुझसे दोस्ती करोगे' में बाल कलाकार के रूप में काम करके अपने करियर की शुरुआत की। उनकी एक्टिंग और स्टाइल लोगों को लुभाता है।
बरखा का स्टाइल सेंस बेहद ही आकर्षित है और वह हर तरह की आउटफिट्स कैरी करती हैं। इनमें से एथनिक उनका फेवरेट लुक है। उनकी साड़ियों और लहंगों के ब्लाउज डिजाइन बेहद ही यूनिक और अट्रैक्टिव होते हैं।
मरून कलर की साड़ी में बरखा बेहद ही एलिगेंट लग रही हैं। इसमें उन्होंने डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है, जो स्लीवलेस स्टाइल में है। साटन के प्लेन साड़ी पर यह ब्लाउज आपको स्टाइलिश लुक दे सकता है।
लहंगे पर बरखा ने बोल्ड डीप स्टाइन वाला डिजाइनर ब्लाउज लुक कैरी किया है। इसमें उन्होंने ब्लाउज की लेंथ थ्री क्वाटर रखी है। लहंगे के ऊपर यह बोल्ड वी नेक वाला ब्लाउज बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है।
प्रिंट वाली साड़ी पर बरखा ने स्टाइलिश ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है। यह सिंपल स्ट्रैप वाला ब्लाउज है। इस तरह के ब्लाउज को आप नॉर्मल गेट-टुगेदर में पहनकर अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।
बरखा ने ग्रीन कलर की साड़ी पर ब्लैक कलर की टर्टल नेक ब्लाउज पहना है। इस स्लीवलेस ब्लाउज को आप नॉर्मल डे पर भी कैरी कर सकती हैं। यह ब्लाउज स्टाइल ऑफिशियल और अनऑफिशयल दोनों लुक के साथ जाता है।
सिल्वर कलर की साड़ी पर बरखा ने उसी कलर में पतली स्ट्रैप वाली गोल गले की ब्लाउज कैरी की है। यह सिंपल लुक है, जिसे आप भी पार्टी में कैरी कर के लाइमलाइट में आ सकती है।
पिंक कलर की ड्रेप साड़ी पर बरखा ने ब्रालेट लुक वाली ब्लाउज कैरी किया है। यह स्ट्रैपलेस ब्लाउज है, जो साड़ी में उन्हें हॉट एंड एलिगेंट लुक दे रहा है।
आप भी इस तरह की ब्लाउज कैरी कर के अट्रैक्टिव लग सकती हैं। स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ