बदल गए ये नियम


By Siddharth Priyadarshi03, Aug 2022 12:51 PMjagran.com

बैंकिंग और आइटीआर

बैंकिंग से लेकर आइटीआर तक कई नियमों में बदलाव हो गया है।

आइटीआर पर लेट फीस

अब आइटीआर भरने पर आपको देनी होगी लेट फीस।

क्या है डेडलाइन

31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ दाखिल होगा आइटीआर।

कितना है जुर्माना

पांच लाख तक की कर योग्य आय वालों को देना होगा एक हजार रुपये।

अगर आय पांच लाख से ज्यादा हो

पांच लाख से ज्यादा आय वालों को पांच हजार की लेट फीस देनी होगी।

पीएम किसान योजना केवाईसी

अब पीएम किसान योजना के लिए नहीं करा सकेंगे केवाईसी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए पंजीकरण नहीं करा सकेंगे।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। इसमें नियमित अवकाश और त्योहार शामिल हैं।

PM Kisan Samman Nidhi: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त