Baisakhi पर इस तरह की चूड़ियां पहनें, दिखेंगी सुंदर


By Priyam Kumari10, Apr 2025 12:00 PMjagran.com

बैसाखी कब है?

बैसाखी का त्योहार पंजाब और हरियाणा में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल बैसाखी 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। त्योहारों पर सजना-संवरना हर सभी को पसंद होता है।

बैसाखी के लिए चूड़ियों के डिजाइन

ऐसे में हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले कपड़े पहनते हैं, लेकिन हाथों को सजाना भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ चूड़ियों के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं।

पर्ल वर्क चूड़ियां

बैसाखी के त्योहार पर थोड़ा हैवी डिजाइन वाली चूड़ियां ढूंढ रही हैं, तो इस तरह की पर्ल वर्क चूड़ियां पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

गोल्डन चूड़ियां

गोल्डन कलर की चूड़ियां हाथों को खूबसूरत को बढ़ा देती हैं। ऐसी चूड़ियां आप सूट और साड़ी दोनों पर पहनकर गॉर्जियस लग सकती हैं।

कांच की रंग बिरंगी चूड़ियां

बैसाखी के मौके पर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कांच की रंग बिरंगी चूड़ियां पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां हर तरह के आउटफिट पर बहुत अच्छी लगती है।

हैवी मिरर वर्क चूड़ियां

अगर आप थोड़ा सिंपल आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ हैवी मिरर वर्क वाली चूड़ियां को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की चूड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेगी।

वेलवेट की चूड़ियां

अगर आप बैसाखी पर हैवी डिजाइन वाला आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ वेलवेट की चूड़ियां कैरी कर सकती हैं।

लाख की चूड़ियां

अगर आप हाथों से बनी चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो लाख से बनी चूड़ियों को स्टाइल करना न भूलें। इसमें आपको तरह-तरह डिजाइन मिल जाएंगे।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva