बालिका वधू की 'आनंदी' के डिजाइनर ट्रेडिशनल आउटफिट्स


By Akshara Verma23, Aug 2025 05:00 PMjagran.com

Avika के रॉयल एथनिक लुक्स

फंक्शन या शादी में क्लासी के साथ अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए आप Avika Gor के एथनिक आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के रॉयल एथनिक आउटफिट्स पर।

लॉन्ग कलरफुल सूट

फंक्शन में यंग गर्ल्स न्यूड मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस के लॉन्ग कलरफुल सूट को पहन सकती हैं। साथ ही, बालों में गजरा लगाकर लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

व्हाइट नेट साड़ी

एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक लेने के लिए व्हाइट नेट साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज के साथ कैरी की हैं, जो काफी एलिगेंट लुक दे रही है। आप डार्क न्यूड मेकअप और मेसी बन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

आजकल सिल्क साड़ी का फैशन काफी ट्रेंड में है। महिलाओं के साथ यंग गर्ल्स भी इसे कैरी करना पसंद करती हैं। साथ ही, आप साड़ी को बैकलेस या डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

एंब्रॉयडरी सूट

यंग गर्ल्स शादी में रॉयल लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के इस एंब्रॉयडरी सूट को प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, आप सूट के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल ट्राई करें।

एलिगेंट ड्रेस

इस एथनिक ड्रेस में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। साथ ही, इसके दुप्पटे का लुक काफी क्लासी लग रहा है। आप इसे चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स के साथ ट्राई करें।

प्रिंटेड सूट

Avika ने डीप नेक डिजाइन वाले इस सूट को लॉन्ग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस के इस गाउन को हैवी और बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Avika Gor के इन डिजाइनर और गॉर्जियस आउटफिट्स को हर तरह की पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@avikagor)