इस बकरीद सब होंगे दीवाने, पहनें जन्नत-आमना के लेटेस्ट सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay15, Jun 2024 01:14 PMjagran.com

बकरीद 2024

इस साल 2024 में बकरीद का त्योहार 17 जून को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई खुद को सज संवर कर खूबसूरत लुक देना चाहता है।

जन्नत-आमना लेटेस्ट सलवार-सूट

यदि आप भी बकरीद पर खुद को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक्ट्रेसेज के लेटेस्ट सलवार-सूट डिजाइन। जिन्हें आप ट्राई करके माशाल्लाह कहर ढहा सकती हैं।

जन्नत सिल्क सूट

ईद पर जन्नत जुबैर का सिल्क फ्रंट कट जरी वर्क सूट आपको गोर्जियस बना देगा। एक्ट्रेस के सूट का ग्रीन येलो कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है।

आमना नेटिड हैवी पेप्लम सूट

आमना शरीफ का हैवी पर्ल वर्क पेप्लम कुर्ती नेटिड शरारा आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ ओपन हेयर लुक दिया जा सकता है।

जन्नत ए लाइन सूट

यदि कुछ हैवी न पहनकर सिंपल कैरी करना चाहती हैं, तो जन्नत के जैसा गोल्डन एम्ब्रॉडयरी वाला ए लाइन सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

आमना व्हाइट अनारकली सूट

अभिनेत्री के व्हाइट शिफॉन अनारकली सूट में आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी। जिसपर गोल्डन वर्क से और गॉर्जियस लुक दिया है।

जन्नत आलिया कट सूट

जन्नत स्काई ब्लू कलर के कट दाना वर्क आलिया कट सूट में कहर ढहा रही हैं। ये आपके बकरीद लुक को खास बना देगा। जिसमें हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

आमना प्लाजो सूट

आप बकरीद पर आमना के डार्क ब्लू गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले पेंट सूट से भी आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ लाइट कर्ल हेयर काफी सूट करेंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ