ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगल को बड़े मंगल कहा जाता है। इन दिनों में बजरंगबली के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है।
बड़े मंगल पर भक्तगण व्रत का पालन करते हैं और बजरंगबली से आशीर्वाद की कामना करते हैं। धार्मिक दृष्टि से बड़े मंगल का अत्यधिक महत्व है।
बड़े मंगल के अवसर पर जगह-जगह भंडारे आयोजित किए जाते हैं, जहां पर पूड़ी, सब्जी, बूंदी, लड्डू आदि प्रसाद के रूप में वितरित किए जाते हैं।
बड़े मंगल पर कुछ खास उपाय करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। इसके साथ ही कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
वहीं, हनुमान जी की पूजा करते समय नारियल अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होंगी और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
हनुमान जी को लड्डू अति प्रिय है, इसलिए इस दिन लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही बूंदी के लड्डू, छेना का भी भोग लगा सकते हैं।
हनुमान जी लाल रंग बेहद प्रिय है, इसलिए उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए लाल रंग का चोला और सिंदूर अर्पित करना चाहिए। यह उपाय करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
बड़े मंगल पर ये उपाय करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM