करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म बैड न्यूज फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रही है। दर्शकों को भी इसकी कास्ट से लेकर कहानी तक हर चीज पसंद आ रही है।
19 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज को थिएटर में लगे आज 7 दिन हो गए हैं। आज हम आपको फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने जा रहे हैं।
बैड न्यूज ने पहले वीकेंड के अंदर तकरीबन 30.62 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको बता दें कि ये फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी है।
अच्छी शुरुआत के बाद अब इस फिल्म की कमाई की रफ्तार कम हो गई है। भारत में इस फिल्म की कमाई 40 करोड़ के पार पहुंच गई है।
भारत के अलावा भी दुनियाभर में भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 66.15 करोड़ की कमाई की है।
बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क ने काम किया है। फिल्म की कास्ट दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।
इस फिल्म में एक महिला के जुड़वा बच्चों के अलग-अलग पिता के कांसेप्ट बताया गया है, जो दर्शकों के लिए बहुत नया है।
अगर आप कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको इस फिल्म में कॉमेडी का फुल डोज मिलने वाला है।