पूरा मोहल्ला करेगा तारीफ अगर पहन लिए ये हॉट Backless Blouse


By Akanksha Jain12, Oct 2023 06:17 PMjagran.com

ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो या फिर लहंगा लुक को बेहद खास बनाने में ब्लाउज अहम रोल प्ले करता है। अगर ब्लाउज की डिजाइन ट्रेंडी और हॉट हो तो आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं।

बैकलेस ब्लाउज

आज हम आपको बेहद शानदार बैकलेस ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जिसे अगर आपने साड़ी या लहंगा के साथ पहन लिया तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

डोरी बैक

अहाना कुमरा का ये बैकलेस ब्लाउज बेहद हॉट लग रहा है। इस ब्लाउज में पीछे हुक नहीं है और डोरी से इस ब्लाउज का लुक और बढ़ रहा है।

हुक बैक लुक

अगर आपके बस्ट थोड़े हैवी हैं और आप बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन के ट्राई करें।

डोरी और हुक

इस ब्लाउज में डोरी और हुक दोनों का ही स्पोर्ट है जिसकी वजह से ये हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है।

क्रॉस स्ट्रेप बैकलेस ब्लाउज

कृति सेनन का ये साड़ी लुक बेहद हॉट है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है इस तरह के ब्लाउज को क्रॉस स्ट्रेप बैकलेस ब्लाउज कहते हैं।

डीप बैक

आप हिना खान की तरह इस ब्लाउज लुक को भी कैरी कर सकती हैं। बॉलीवुड हसीनाओं का हर लुक बेहद खास होता है।

हॉटनेस लुक

बैकलेस ब्लाउज हो या फिर कोई भी आउटफिट इसकी खास बात ये है कि सिंपल सोबर लुक में भी हॉटनेस का तड़का लगा देता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ