अक्सर देखने में आता है कि कई बार बहुत मेहनत करने पर भी धन संचय नहीं हो पाता है या हमेशा धन की किल्लत बनी रहती है।
यदि कुछ बातों को अनदेखा किया जाए तो धन की समस्या होने लगती है। वास्तु में हर चीज को लेकर नियम बताए गए हैं।
इसी तरह से वास्तु में धन स्थान से लेकर पर्स तक के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। वास्तु कहता है कि कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए।
यदि ये चीजें पर्स में रखी जाएं तो धन की हानि का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चीजें।
वास्तु के अनुसार, पर्स में बेकार पड़ी पर्चियां बिल आदि नहीं रखने चाहिए और पर्स को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि पर्स भी एक तरह से मां लक्ष्मी का स्थान होता है।
वास्तु के अनुसार पर्स में चाबियां या चाकू रखना अशुभ माना जाता है। इससे आपको रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु कहता है कि पर्स में अपने पूर्वजों की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु कहता है कि पर्स में भूलकर भी भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और आपको धन की समस्या उठानी पड़ सकती है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com