गर्मियों में ये चीजें खाने से सेहत को होगें गंभीर नुकसान


By Farhan Khan19, Mar 2024 03:00 PMjagran.com

गर्मी का मौसम

गर्मी का मौसम आते ही खान पान पर ध्यान देने की जरूरत बढ़ जाती है इस मौसम में खान पान की वजह से तबीयत खराब होने के चांसेस और बढ़ जाते हैं।

डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं

अक्सर लोगों को इस मौसम में फूड प्वाइजनिंग, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं होती हैं। इसलिए खान पान का चुनाव ध्यान से करना चाहिए।

खानपान में बदलाव

गर्मी का मौसम आते ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए और पानी की कमी को ठीक करने के लिए खानपान में बदलाव करना जरूरी होता है।

इन फूड्स का न करें सेवन

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में किन चीजों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। आइए इन फूड्स के बारे में जानें।

गरम मसाले का सेवन

गर्मियों में गरम मसाले जैसे इलायची, काली मिर्च, अदरक, जीरा, लहसुन और राई खाने से शरीर के अंदर की गर्मी बढ़ जाती है। जो आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

नॉनवेज फूड

सीफूड, तंदूरी व्यंजन, मांस और मटन सभी खाने में स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन गर्मियों में इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।

जंक फूड

गर्मियों में समोसे, पकोड़े, वड़ा पाव जैसे तले हुए या पिज्जा, बर्गर जैसे जंक फूड पचाने में शरीर को काफी मेहनत करनी पड़ती है। गर्मियों में तले-भुने खाने से बचना ही सही रहता है।

चाय और कॉफी

चाय और कॉफी दिमाग को तरोताजा रखते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी से ही करते हैं। ये दोनों चीजें शरीर को गर्म कर सकती हैं और डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती हैं।

अगर आप भी इन चीजों का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में इन्हें खाने से बचें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com