खाना खाने के बाद ये काम करने से जीवनभर रहेंगे परेशान


By Farhan Khan12, Dec 2023 01:41 PMjagran.com

खाना खाने के बाद न करें ये काम

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार खाना खाने के बाद कुछ चीजों को करना अशुभ माना गया है क्योंकि ये काम करने से लक्ष्मी जी आपसे नाराज हो जाती है।

थाली में हाथ धोना

जब भी आप खाना खाते हैं तो खाना खाने के बाद आपको थाली में हाथों को नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से आपके पास खाने की कमी हो जाती है।

किचन में झूठे बर्तन छोड़ना

खाना खाने के बाद कई लोग रसोई में झूठे बर्तन को छोड़ देते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, खाना खाने के बाद किचन को बेहतर तरीके से साफ करके रखना चाहिए।

रसोई घर में अंधेरा

काफी लोग रसोई घर मे अंधेरा रखते हैं जो कि बेहद ही गलत है हमें रसोई में हमेशा रोशनी रखनी चाहिए।

दीपक जलाना

ऐसे में आपको रोज रात के समय रसोई घर के पास दीपक को जलाना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी काफी खुश हो जाती है।

खाने को फेंकना

अगर आप थाली भरकर लेते हैं और उसे खाते नहीं है और खाने को फेंक देते हैं। ऐसा करने से खाने का अपमान होता है जिससे मां लक्ष्मी काफी नाराज होती है।

गंदे तरीके से खाना बनाना

हमें हमेशा खाना एक दम साफ सुथरे तरीके से ही बनाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आती।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com