वॉक करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां


By Farhan Khan09, Dec 2025 11:46 AMjagran.com

एक्सरसाइज न करना

आज की हमारी लाइफस्टाइल कुछ इस तरह की हो गई है कि हम न ठीक से खाना खाते हैं। न टाइम पर सोते हैं और एक्सरसाइज न करने का तो कहना ही क्या। एक्सरसाइज न करने से शरीर अक्सर बीमार होने लगता है।

वॉक करें

शरीर को निरोग रखने का सीधा सा फार्मूला है कि आपको अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज जरूर शामिल करनी चाहिए। एक्सरसाइज में सबसे आसान वॉक करना है। आपको रोज करनी चाहिए।

न करें ये गलतियां

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप वॉक कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

वॉर्म-अप करें

वॉक करने से पहले आपको वॉर्म-अप जरूर करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है। जोड़ों में भी दर्द हो सकता है। ऐसे में वॉर्म-अप जरूर करें।

लंबे-लंबे कदम न चलें

जिन लोगों की आदत होती है कि वे वॉक करते समय लंबे-लंबे कदम उठाते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी इस आदत में बदलाव करना चाहिए।  लंबे-लंबे कदम से अक्सर जांघों, घुटनों और पीठ पर ज्यादा दबाव पड़ता है।

वॉक से पहले पानी पिएं

आपको वॉक करने से करीब 30 मिनट पहले पानी पिएं। कम ही पानी पिएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका शुगर लेवल कम हो सकता है। चक्कर भी आ सकते हैं।

टाइट जूते न पहनें

आपको टाइट जूते, सैंडल, या फ्लैट चप्पल पहनकर वॉक नहीं करनी चाहिए। इससे आपके पैरों में दर्द, एड़ियों में चोट, और प्लांटर फैसीसाइटिस की समस्या हो सकती है। आपको स्पोर्ट्स शूज पहनने चाहिए।

झुककर वॉक न करें

जब आप वॉक कर रहे हो, तो ऐसे में आपको अपने पोश्चर पर ध्यान देना चाहिए। आपको कभी भी झुककर वॉक नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी कमर में दर्द हो सकता है। गर्दन में भी अकड़न हो सकती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com