Avneet Kaur ने शार्ट ड्रेस संग लेदर जैकेट में 'टर्की' से शेयर किया किलर लुक


By Shradha Upadhyay21, Nov 2022 05:17 PMjagran.com

लेटेस्ट किलर लुक

अवनीत कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी टर्की ट्रिप की कई किलर लुक तस्वीरें शेयर की हैं। इस शार्ट ड्रेस संग डीवा की लेदर जैकेट स्टाइलिश लुक दे रही है।

एन्जॉय टर्की ट्रिप

डीवा अपनी टर्की ट्रिप को काफी एन्जॉय कर रही हैं और लगातार फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं।

मैचिंग बैग

अवनीत ने स्काई ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस संग मैचिंग बैग भी कैरी किया है।

टर्की वेकेशन फोटोज

डीवा लगातार अपनी टर्की वेकेशन की फोटोज शेयर कर रही हैं।

डिफरेंट डिशिज का मजा

टर्की में डिफरेंट जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ अवनीत वहां की डिफरेंट डिशिज का भी मजा ले रही हैं।

बोल्ड लुक

अवनीत ने इस बैकलेस शार्ट ड्रेस में बोल्ड लुक भी टर्की ट्रिप से ही शेयर किया था।

All Photo Credit : Instagram