अवनीत कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी टर्की ट्रिप की कई किलर लुक तस्वीरें शेयर की हैं। इस शार्ट ड्रेस संग डीवा की लेदर जैकेट स्टाइलिश लुक दे रही है।
डीवा अपनी टर्की ट्रिप को काफी एन्जॉय कर रही हैं और लगातार फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं।
अवनीत ने स्काई ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस संग मैचिंग बैग भी कैरी किया है।
डीवा लगातार अपनी टर्की वेकेशन की फोटोज शेयर कर रही हैं।
टर्की में डिफरेंट जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ अवनीत वहां की डिफरेंट डिशिज का भी मजा ले रही हैं।
अवनीत ने इस बैकलेस शार्ट ड्रेस में बोल्ड लुक भी टर्की ट्रिप से ही शेयर किया था।