Avneet Kaur ने 'दुबई' से एनिमल प्रिंट ड्रेस में शेयर किया 'सिजलिंग लुक'


By Shradha Upadhyay31, Dec 2022 05:43 PMjagran.com

लेटेस्ट सिजलिंग लुक

अवनीत कौर ने हाल में दुबई से अपना लेटेस्ट सिजलिंग लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

एनिमल प्रिंट ड्रेस

डीवा इस एनिमल प्रिंट स्ट्रेप ड्रेस में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

क्लासी लुक

एक्ट्रेस गाड़ी में बैठकर बेहद क्लासी लुक दे रही हैं।

हॉट अवतार

अबू धाबी के बीच से अवनीत ने ये हॉट पेंट संग क्रॉप टॉप श्रग में अपना ये हॉट अवतार शेयर कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया था।

हुस्न का जलवा

डीवा इस क्लासी ऑउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

कई दिनों से दुबई में एन्जॉय कर रही अवनीत अपना नया साल भी शायद वही सेलिब्रेट करेंगी।

All Photo Credit : Instagram