सर्दियों में स्टाइल करें Avneet Kaur के ये कैजुअल आउटफिट्स


By Akshara Verma28, Dec 2024 09:00 AMjagran.com

Avneet Kaur के कैजुअल विंटर लुक्स

छोटी उम्र से ही एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। लड़कियां गर्मियों के मौसम में नॉर्मल टॉप को भी पहनकर अट्रैक्टिव स्टाइल कैरी कर लेती हैं, लेकिन सर्दियों के कपड़ो में स्टाइल को कैरी करना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक्ट्रेस Avneet Kaur के स्टाइलिश कैजुअल विंटर लुक्स जिनसे आप इंस्पिरेशन ले कर स्टाइलिश आउटफिट कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर स्वेटर के साथ क्रॉप ब्लेजर

एक्ट्रेस ने ब्लू जींस के साथ पिंक ऑफ शोल्डर स्वेटर और शॉर्ट ब्लेजर स्टाइल किया हुआ हैं। उन्होंने स्कार्फ को कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया है।

लेदर जैकेट के साथ लेपर्ड प्रिंट वाला स्कार्फ

Avneet इस आउटफिट में क्लासी लग रही हैं। आप एक्ट्रेस के लुक को नॉर्मल हैंगआउट पर जाने के लिए कैरी कर सकती हैं।

स्टाइलिश जैकेट में कैजुअल लुक

सर्दियों में आप Avneet के इस लुक को खुले बालों ओर सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। यह लुक आपकी पर्सनैलिटी को बॉसी वाइब देगा।

मॉडर्न लुक

पिंक कलर के टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन लेदर स्कर्ट को स्टाइल किया हुआ हैं। सर्दियों में आप इस आउटफिट को पहनकर स्टाइल करने के साथ साथ ठंड से भी बच सकती हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप के साथ स्कर्ट

अभिनेत्री इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस आउटफिट को लॉन्ग कोट के साथ स्टाइल करके अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं।

गर्म शर्ट के साथ स्ट्रेट जींस

नॉर्मल डिनर पर जाना हो या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट पर, यह आउटफिट सर्दियों में एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। एक्ट्रेस का ये लुक काफी डिफरेंट और क्लासी लग रहा हैं।

सर्दियों का आउटफिट

कलर्स चैनल की पॉपुलर अभिनेत्री सर्दियों के इस आउटफिट में एलिगेंट लग रही हैं। उन्होंने ओवरसाइज जैकेट के साथ कैप और स्कार्फ से लुक को अट्रैक्टिव बनाया हुआ है। सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इस लुक को कॉपी करें।

सर्दियों की पार्टी या नॉर्मल हैंगआउट पर जाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@avneetkaur_13)