चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी इंडस्ट्री से अपना कदम रखने वाली अवनीत कौर आज कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। डीवा ने कम उम्र में अच्छा नाम कमा लिया है।
महज 22 साल की अवनीत सोशल मीडिया पर अपने हॉटनेस के जलवे से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक किलर होता है।
आज हम आपको अभिनेत्री की ब्लैक ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप बर्थडे पार्टीज में पहनकर छा जाएंगी।
अभिनेत्री ब्लैक कलर के प्लेन ऑफ शोल्डर जंपसूट में बेहद बोल्ड लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने ट्राइएंगल शेप का सिल्वर पर्स कैरी किया हुआ है।
अवनीत की बॉडीकॉन नेटिड ड्रेस बेहद कातिलाना लग रही है। इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है।
आप बर्थडे पार्टी में डीवा जैसी ब्लैक मिनी स्कर्ट ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप में खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।
ब्लैक कलर के बॉडी हगिंग मैट्रिक्स गाउन डार्क मरून लिपस्टिक में अवनीत का ग्लैमरस लुक किसी को भी उनका दीवाना बना लेगा।
बर्थडे पार्टी के लिए अभिनेत्री की लेदर पेंट ऑफ शोल्डर नेटिड टॉप भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको एकदम क्लासी लुक देगा।