इन पाकिस्तानी सिंगर्स का भारत में रहा बोलबाला


By Akanksha Jain01, Feb 2024 02:14 PMjagran.com

पाकिस्तानी सिंगर्स

भारत में पाकिस्तानी सिंगर्स की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। आज हम आपको बॉलीवुड के फेमस पाकिस्तानी सिंगर्स के बारे में बताएंगे।

आतिफ अस्लम

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आतिफ अस्लम का है। सिंगर ने साल 2005 में भारत के लिए पहला गाना गाया था।

7 साल बाद कमबैक

अब 7 साल बाद आतिफ अस्लम बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। सिंगर लव स्टोरी ऑफ 90s के लिए गाना गाएंगे।

राहत फतेह अली खान

राहत फतेह अली खान हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। सिंगर का हर गाना लोगों को बहुत पसंद आता है।

उस्ताद गुलाम अली

उस्ताद गुलाम अली पाकिस्तान के फेमस गजल गायक है। सिंगर की फैन फॉलोइंग कई देशों में फैली हुई है।

अली जफर

इस लिस्ट में शानदार एक्टर, सिंगर अली जफर का नाम भी शामिल है। अली जफर को भारत से बहुत प्यार मिला।

शफकत अमानत अली

शफकत अमानत अली ने कई गाने गाए हैं लेकिन फिल्म कभी अलविदा ना कहना का गाना मितवा लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ