घर के मेन डोर पर ऐसे पानी रखने से होगा कष्ट मुक्त जीवन  


By Farhan Khan07, Jul 2023 05:36 PMjagran.com

पानी रखना

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा बर्तन रखने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है।

घर के सदस्य

घर के सदस्यों को एक के बाद एक कई सफलताएं मिलती हैं। जिसके लिए जरूरी है कि पात्र का पानी रोजाना बदला जाए और यह पानी हमेशा साफ रहे।

गुलाब के ताजा फूल

पानी में गुलाब के ताजे फूल या गुलाब की पंखुड़ियां डालना भी बेहद शुभ फल देगा। इससे माहौल में हमेशा सकारात्‍मकता रहेगी।

मिट्टी या तांबा

मुख्‍य द्वार पर पानी से भरा पात्र रखते समय ध्यान दें कि पात्र मिट्टी या तांबा, पीतल का हो।

स्टील या प्लास्टिक

स्टील, लोहे या प्लास्टिक के पात्र में पानी भरकर रखने की गलती ना करें। वरना नुकसान हो सकता है।

पीतल का पात्र

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी या पीतल के पात्र में रखा साफ जल घर में दुर्भाग्य और नकारात्मकता को प्रवेश नहीं करने देता है।

मेज पर रखें

ध्‍यान रखें कि पानी के पात्र को सीधे जमीन में ना रखें, बल्कि उसे मेज या चौकी पर रखें।  

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com