Ashnoor Kaur ने टू पीस ड्रेस में दिए सिजलिंग पोज, देखें तस्वीरें


By Prakhar Pandey09, Dec 2022 07:00 PMjagran.com

स्कूटी राइड

तस्वीर में एक्ट्रेस टू पीस ड्रेस में स्कूटी ड्राइव करते हुए फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। फैंस को अशनूर काफी सिजलिंग लग रही हैं।

अट्रैक्टिव ड्रेसिंग सेंस

अशनूर का ड्रेसिंग सेंस काफी अट्रैक्टिव हैं, तस्वीर में भी एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर टॉप और मिनी स्कर्ट में बेहद प्यारी लग रही हैं।

बीच पे ब्यूटी

टीवी स्टार की ये खूबसूरत तस्वीरें गोवा के बीच की हैं। अशनूर बीच पर छाते की ढाल से धूप से छिपती नजर आ रही है।

गोवा में मस्ती

एक्ट्रेस इन दिनों गोवा की सैर पर निकली हैं, डीवा आए दिन गोवा से अपनी बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

अगोडा किला

अशनूर अपनी इस तस्वीर में गोवा के अगोडा किले में फोटोशूट करवाते देखी जा सकती है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है।

फैशनिस्टा

एक्ट्रेस के गोवा ट्रिप की ये तस्वीरें उनके फैशनिस्टा होने का गवाह है। अशनूर का शानदार ड्रेसिंग सेंस और अट्रैक्टिव अंदाज लोगों को उनकी ओर आकर्षित करता हैं।

All Photo Credits: Instagram/Ashnoor Kaur