Article 370: यामी की फिल्म कर रही है कमाल, जानें कलेक्शन


By Amrendra Kumar Yadav01, Mar 2024 11:50 AMjagran.com

यामी गौतम की फिल्म

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा रही है, फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

स्टार कास्ट

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा अरुण गोविल, किरण कर्माकर ने भी रोल किया है।

ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म पहले दिन 5.9 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही थी।

सेकंड डे कलेक्शन

वहीं इसके दूसरे दिन कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शनिवार के दिन 7.4 करोड़ का बिजनेस किया। पहले दिन की अपेक्षा इसके कलेक्शन में 25 प्रतिशत को बढ़ोतरी हुई।

सातवें दिन का कलेक्शन

वहीं फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 29 फरवरी के दिन 2.85 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है।

टोटल कलेक्शन

ऐसे में इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 7 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 35.45 करोड़ रूपये हो गया है।

50 करोड़ की ओर अग्रसर

वहीं धीरे-धीरे यह फिल्म अब 50 करोड़ के आंकडे के करीब पहुंच रही है, यह फिल्म कश्मीर घाटी में आर्टिकल 370 को हटाने की कहानी को दिखाती है।

डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले

फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जांभले ने किया है, आदित्य की यह फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने में सफल रही।

आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचा रही है, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com