टीवी की फेमस एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह कल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंध गई।
अभिनेत्री शादी के लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आई। वही उनके पति दीपक ने व्हाइट कलर की शेरवानी की पहनी थी। दोनों की जोड़ी को 'मेड इन हेविन' बताया जा रहा है।
वही आरती और दीपक की शादी में टीवी और फिल्मी इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे। सभी सितारे पार्टी की शान बने रहे।
वही अनबन के बीच आरती सिंह के मामा यानि गोविंदा अपनी भांजी की शादी के आखिरकार शामिल हो गए।
आरती के भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा व्हाइट कलर के मैचिंग ऑउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे। कश्मीरा इंडो-वेस्टर्न साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज और ग्रीन स्टोन नेकपीस में हॉट नजर आई।
बॉलीवुड की शानदार जोड़ी और आरती सिंह के बेस्ट फ्रेंड करण ग्रोवर वाइफ बिपाशा बासु संग शादी में पहुंचे। दोनों ट्रेडिशनल ऑउटफिट में जंच रहे थे।
टीवी की हसीनाएं टीना दत्ता और प्रियंका चाहर ने भी दोस्त की शादी में शिरकत की। टीना प्रिंटेड लहंगे और प्रियंका गोल्डन लहंगे में परी लग रही थी।
इस ग्रेड़ वेडिंग में कोमेडियन कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने भी शिरकत की ।