Arti Singh शादी के जोड़े में दिखीं बेहद खूबसूरत, देखें वेडिंग फोटोज


By Shradha Upadhyay26, Apr 2024 11:40 AMjagran.com

आरती-दीपक वेडिंग

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह कल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंध गई।

आरती सिंह ब्यूटीफुल ब्राइडल लुक

अभिनेत्री शादी के लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आई। वही उनके पति दीपक ने व्हाइट कलर की शेरवानी की पहनी थी। दोनों की जोड़ी को 'मेड इन हेविन' बताया जा रहा है।

पहुंचे तमाम स्टार्स

वही आरती और दीपक की शादी में टीवी और फिल्मी इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे। सभी सितारे पार्टी की शान बने रहे।

गोविंदा भी रहे हिस्सा

वही अनबन के बीच आरती सिंह के मामा यानि गोविंदा अपनी भांजी की शादी के आखिरकार शामिल हो गए।

कश्मीरा-कृष्णा

आरती के भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा व्हाइट कलर के मैचिंग ऑउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे। कश्मीरा इंडो-वेस्टर्न साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज और ग्रीन स्टोन नेकपीस में हॉट नजर आई।

बिपाशा-करण

बॉलीवुड की शानदार जोड़ी और आरती सिंह के बेस्ट फ्रेंड करण ग्रोवर वाइफ बिपाशा बासु संग शादी में पहुंचे। दोनों ट्रेडिशनल ऑउटफिट में जंच रहे थे।

टीना-प्रियंका

टीवी की हसीनाएं टीना दत्ता और प्रियंका चाहर ने भी दोस्त की शादी में शिरकत की। टीना प्रिंटेड लहंगे और प्रियंका गोल्डन लहंगे में परी लग रही थी।

अर्चना-कपिल

इस ग्रेड़ वेडिंग में कोमेडियन कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने भी शिरकत की ।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ