अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में एक विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया है।
इसी के साथ टी 20 इंटरनेशनल में अर्शदीप के खाते में 50 विकेट हो गए हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड महज 33 मैचों में कायम किया है।
इसी के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने यह रिकॉर्ड 41 मैचों में अपने नाम किया था।
अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से पीछे हैं।
कुलदीप ने यह कारनामा महज 30 मैचों में हासिल किया। वहीं युजवेंद्र चहल ने 34 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया।
क्रिकेट की शीर्ष 10 टीमों की बात करें तो सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बने, टॉप पर लुंगी एनगिडी हैं।
अर्शदीप के साथ मुस्तफिजुर रहमान भी दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर हेजलवुड और चौथे स्थान पर डेल स्टेन का नाम है।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com