अर्जुन की बहन अन्शुला कपूर ऐसे हुईं स्लिम फिट


By Tanya Arora23, Mar 2023 05:55 PMjagran.com

फैट टू फिट

अर्जुन कपूर की लाडली बहन अब बिल्कुल स्लिम हो चुकी हैं।

घटाया इतना वजन

अन्शुला कपूर ने काफी किलो वजन घटाया है, ये आप उनकी लेटेस्ट पिक्चर से अंदाजा लगा सकते हैं।

डाइट का रखती हैं पूरा ध्यान

अन्शुला कपूर अपनी डाइट का पूरा-पूरा ध्यान रखती हैं, वह ब्रेकफास्ट में अंडे-अवोकाडो और टोस्ट खाती हैं।

खाने में ये खाती हैं अन्शुला

अन्शुला खाने में सिर्फ 2 रागी रोटी, 150 ग्राम चिकन या फिर सिर्फ एक सब्जियों का सलाद बनाकर खाती हैं।

जिम में बहाती हैं पसीना

अन्शुला डेली जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, उन्होंने खुद अपना जिम रूटीन शेयर करते हुए बताया था कि वह स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो सबसे ज्यादा करती हैं।

बोल्डनेस

अन्शुला भले ही फिल्मों में एक्ट्रेस न हों, लेकिन उनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है, वह अक्सर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं।

खूबसूरती में मात

अर्जुन कपूर की बहन काफी सुन्दर हैं और वह खूबसूरती के मामले में अपनी बहनों को भी पीछे छोड़ देती हैं।

फैन फॉलोइंग

अन्शुला भले ही एक्टर न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स 6 लाख 30 हजार से ज्यादा है।

मनोरंजन से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ