बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अर्चना को शिव ठाकरे से फिजिकल फाइट करने के चलते शो से बाहर कर दिया है।
मधुरिमा तुली को विशाल आदित्य सिंह के साथ लड़ाई करने के चलते बिग बॉस के 13वें सीजन में घर से बेघर कर दिया गया था।
2014 में स्ट्रीम हुए बिग बॉस के आठवें सीजन में पुनीत इस्सर और आर्य बब्बर के बीच एक टास्क को लेकर हाथापाई हो गई थी। जिसके बाद पुनीत को भी घर से बाहर निकाला गया था।
कुशाल टंडन भी बिग बॉस के सातवें सीजन में कंटेस्टेंट एंडी से लड़ाई के चलते बीबी के घर से बेघर हुए थे।
बिग बॉस के पांचवे सीजन में पूजा मिश्रा को सिद्धार्थ भारद्वाज से लड़ाई के चलते शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
2009 में प्रसारित हुए बिग बॉस के तीसरे सीजन में फिल्म क्रिटिक के.आर.के को रोहित वर्मा पर बोतल फेंक कर मारने के शो से निकाला गया था।