स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, रात में सोने से पहले लगाएं ये चीजें


By Priyam Kumari07, Dec 2025 01:30 PMjagran.com

नाइट स्किन केयर टिप्स

सर्दी का मौसम स्किन के लिए काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। ठंडी हवाएं स्किन को ड्राई और खिंचा-खिंचा बना देती है। अगर आप ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाना चाहते हैं, तो रात को सोने से पहले इन 7 चीजों को अपनाएं।

गुलाब जल लगाएं

रात में सोने से पहले फेस पर गुलाब जल स्प्रे करें। इससे स्किन तुरंत हाइड्रेट होती है। यह नेचुरल टोनर होने के कारण पिंपल और लालिमा कम होती है।

एलोवेरा जेल लगाएं

रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और जलन कम होती है। वहीं, त्वचा का नेचुरल ग्लो बढ़ता है।

मॉइश्चराइजर लगाएं

रात में हल्का मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है। यह स्किन में नमी लॉक करता है। यह ड्राइनेस और झुर्रियों से बचाता है।

नारियल तेल लगाएं

नारियल तेल हल्का गर्म करके स्किन पर लगाएं। रात भर यह स्किन को डीप नमी देता है। इससे ड्राइनेस और रूखापन दूर होता है।

शहद लगाएं

रात में शहद की पतली परत लगाकर 10-15 मिनट छोड़ें। यह स्किन में नेचुरल ग्लो आता है। बैक्टीरिया से बचाता है और स्किन सॉफ्ट रहती है।

विटामिन E कैप्सूल लगाएं

विटामिन E की कुछ बूंदें स्किन पर लगाकर मसाज करें। यह स्किन को रिपेयर और रेजुवेनेट करता है। यह निशान और डार्क स्पॉट कम करने में मदद करता है।

हफ्ते में 1 बार डीप क्लीनिंग मास्क

नारियल, ओट्स या गुलाब के मास्क से स्किन को क्लीन करें। पोर्स खुलते हैं और डेड स्किन हटती है। यह स्किन को रिफ्रेश और रिवाइटलाइज करता है।

रात में बस ये 7 आदतें अपनाएं और हेल्दी स्किन पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva