सर्दियों के मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। ठंडी हवा और ड्राइनेस के कारण स्कैल्प में नमी कम हो जाती है, जिससे हेयर फॉल बढ़ जाता है।
यदि आप सर्दियों में हेयर फॉल से परेशान हैं, तो ये नेचुरल तेल आपके बालों को मजबूत, घने और हेल्दी बनाने में मदद करेंगे।
नारियल तेल विटामिन E और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इससे डैंड्रफ कम होता है और बाल मुलायम व शाइनी बनते हैं। तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प में मसाज करें और रातभर छोड़ दें।
अरंडी का तेल बालों को तेजी से बढ़ाने और घना बनाने में मदद करता है। यह बालों को नमी देता है और बालों के झड़ने से रोकता है। इसे नारियल या बादाम तेल में मिलाकर लगाएं ताकि आसानी से फैल सके।
बादाम तेल में मौजूद ओमेगा-3 और मैग्नीशियम बालों को झड़ने से रोकते हैं। यह स्कैल्प को डीप नॉरिश करता है और टूटे बालों को रिपेयर करता है। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।
रोजमेरी ऑयल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। किसी भी अन्य तेल में 3-4 बूंदें मिलाकर लगाएं।
मेथी के दानों से बना तेल बालों में प्रोटीन की कमी पूरी करता है और हेयर फॉल कंट्रोल करता है। यह पतले और कमजोर बालों वालों के लिए काफी फायदेमंद है।
प्याज का तेल सल्फर के कारण जड़ों को मजबूती देता है और नए बाल उगाने में मदद करता है। इसे रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह हल्के शैम्पू से धो लें।
केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह इन नेचुरल ऑयल्स का शामिल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva