बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं ये हेयर ऑयल


By Akshara Verma12, Sep 2025 02:00 PMjagran.com

शाइनी बालों के लिए 7 बेस्ट तेल

हर कोई चाहता है कि उनके बाल हेल्दी, घने और खूबसूरत दिखें। बालों की सुंदरता के लिए सिर्फ सही शैम्पू और कंडीशनर ही नहीं, बल्कि अच्छे तेल की भी काफी जरूरत होती है। आज हम आपके लिए 7 ऐसे बेस्ट हेयर ऑयल लेकर आए हैं, जिन्हें हम ट्राई कर सकते हैं।

आर्गन ऑयल

इस ऑयल में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और भरपूर विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत और शाइनी बनाते है। इस तेल को गोल्डन ऑयल के नाम से भी जाना जाता है। आप इस तेल को हफ्ते में करीब 3 बार लगा सकते हैं।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल बालों के लिए यह बेहतरीन तेलों में से एक माना जाता है। यह खोपड़ी को नमी प्रदान करता है, जिससे बालों को नमी मिलती है। इसे आप हफ्ते में 1 बार लगा के जड़ों को मजबूत बना सकते हैं।

कोकोनट ऑयल

महिलाएं नारियल तेल को काफी लंबे समय से बालों पर लगती आ रही है, यह बालों के लिए एक शानदार तेल है। इस तेल में मौजूद फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सिडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देते है।

जैतून का तेल

अगर आप लंबे और घने बाल चाहती हैं, तो जैतून का तेल आपके लिए बेस्ट है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स और ओमेगा- 3 फैटी एसिड बालों के लिए बेहद लाभदायक माने जाते हैं। सोने से पहले आप हफ्ते में 2 बार तेल से से की अच्छे से मालिश करें।

रोजमेरी ऑयल

यह तेल बालों को तेजी से लंबा होने में काफी मदद करता है। साथ ही, यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। आप तेल बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं।

बादाम ऑयल

यह ऑयल बालों को टूटने से बचाता है। साथ ही, तेल में मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सिडेंट्स बालों को नॉरिश और मजबूत बनाता है। आप हर संडे बालों को धोने से पहले सिर पर तेल से अच्छी सी मलेशिया करें।

आंवला ऑयल

आंवला तेल बालों के लिए एक चमत्कारी ऑयल है। आंवला विटामिन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूत, घने और लंबे बनाने में मदद करता है। साथ ही, यह बालों को पतला होने से भी रोकता है।

बालों की ग्रोथ के लिए आप इन तेलों का इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva