सर्दी का मौसम स्किन के लिए काफी मुश्किलों भरा हो सकता है। हवा में नमी कम होने की वजह से स्किन ड्राई रेड और खुरदरी हो जाती है। ऐसे में स्किन को नमी की बहुत जरूरत होती है।
हम त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल के बारे में, जो आपकी स्किन को सर्दियों में भी ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
अरंडी का तेल चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। यह तेल राइसिनोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है। इस तेल के इस्तेमाल से त्वचा फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं।
यह तेल त्वचा को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है और स्किन को टोन करता है। रोजमेरी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाता है।
जोजोबा का तेल त्वचा में नमी को बरकरार रखता है और उसे रूखा होने से बचाता है। इसके अलावा, ये त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है।
यह तेल में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण से भरपूर होता है। यह त्वचा को इन्फेक्शन से बचाता है और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, ये स्किन के सूजन को भी कम करता है।
सर्दियों में रात को रोज सोने से पहले थोड़ी मात्रा में तेल को कैरियर ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। वहीं, तेल के इस्तेमाल के बाद धूप में भी न निकलें।
त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva