शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो चुका है। यह पर्व बेहद पवित्र माना जाता है। शारदीय नवरात्र हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाए जाते हैं।
शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है और 2 अक्टूबर को इसका समापन होगा। इस दौरान पूरे भक्ति भाव के साथ रोजाना देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
आज हम आपको अपराजिता के फूल से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शारदीय नवरात्र में आजमाने से आपकी किस्मत खुल सकती है। आइए इन उपायों के बारे में जानें।
हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार, अपराजिता के फूल बेहद पूजनीय माने जाते हैं। भगवान विष्णु और कर्मफलदाता को अपराजिता के फूल बेहद प्रिय होते हैं। ये फूल खुशहाली के प्रतीक होते हैं।
शारदीय नवरात्र में अगर आप देवी मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो ऐसे में पूजा के समय आपको मां जगदंबा को अपराजिता के फूल अर्पित करने चाहिए।
अगर आप कुंडली में शनि को मजबूत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शारदीय नवरात्र के दौरान पूजा के समय अपराजिता के फूल पर कुमकुम लगाकर देवी मां दुर्गा को अर्पित करें।
अगर आप कारोबार बिल्कुल भी नहीं चल रहा है, तो इसके लिए आपको अपराजिता के फूलों पर सिंदूर लगाकर देवी मां दुर्गा को अर्पित करने चाहिए। जल्द आपका काम हो जाएगा।
शारदीय नवरात्र के दौरान देवी मां दुर्गा को अपराजिता के फूल अर्पित करें। साथ ही पूजा के समय अखंडित चावल से निर्मित खीर अर्पित करें। आपकी दिन-रात तरक्की होगी।
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com