चबाएं चिरचिटा की पत्तियां, होगी दांतों की समस्या जड़ से खत्म


By Farhan Khan08, Aug 2023 11:07 AMjagran.com

चिरचिटा

चिरचिटा का पौधा एक ऐसी जड़ी बूटी मानी जाती हैं, जो सैकड़ों बीमारियों को दुरुस्त करने में कारगर है।

औषधीय गुण

चिरचिटा औषधीय गुणों की खान माना जाता है। जिसका आध्यात्मिकता से भी गहरा संबंध है।

शिवजी

सावन के महीने में चिरचिटा की पत्तियों को मंदिर में शिवजी पर अर्पित किया जाता है।

मुंह की बदबू

लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप इसकी पत्तियों को चबाते हैं तो मुंह की बदबू से भी निजात मिल सकती है।

पाचन संबंधी समस्याएं

इसके अलावा दांतों की मजबूती, पायरिया, पाइल्स और पाचन संबंधी समस्याओं का निदान करने में ये उतना ही सहायक है।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसकी पत्तियों को पानी से धोने के बाद मुंह में रखें और उसके बाद चबाएं। चबाते-चबाते इसका जो रस हैं वो पूरे मुंह में फेरते रहना है।

दातून

वहीं अगर आप इसकी टहनी की दातून करते हैं तो यह न सिर्फ आपके दांत मजबूत करेगा बल्कि दांतों के दर्द को भी दूर करेगा।

जड़

चिरचिटा के पौधे की जड़ भी काफी सहायक मानी जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान इसकी जड़ को कमर पर बांधने से नॉर्मल डिलीवरी हो जाती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com