व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और पिंक कलर की मिनी स्कर्ट में एक्ट्रेस मौसम का पारा बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीर में जींस और टॉप में बाल संवारते नजर आ रही अन्वेषी अपना कातिलाना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
गंदी बात शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली अन्वेषी आए दिन अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है।
एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर पर हर आउटफिट काफी सूट करती हैं। डीवा अपनी फिटनेस के लिए रोजद घंटो जिम में पसीने बहाती हैं।
अन्वेषी का बेहतरीन फैशन सेंस लोगों को बेहद पसंद आता हैं, डीवा आए दिन अपनी हॉटनेस से फैंस की इंस्टा फीड पर छाई रहती हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों एक्ट्रेस को काफी पसंद करते हैं, अन्वेषी भी आए दिन खुद से जुड़ी हर अपडेट इंस्टा के माध्यम से फैंस को देती रहती हैं।