ऑफिस लुक को Cool बना देंगी Anushka Sen की यूनिक ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay29, May 2024 01:47 PMjagran.com

समर परफेक्ट ऑउटफिट

हर मौसम में हम अलग-अलग तरह के कपड़े पहनते हैं। जो कि हमें कंफर्ट देने के साथ स्टाइलिश लुक देते हैं। ऐसे में हमें हमेशा सोच-समझकर कपड़ों का चयन करना चाहिए।

अनुष्का से ड्रेसेज फॉर ऑफिस

तो आज हम आपको चाइल्ड आर्टिस्ट अनुष्का सेन की कुछ ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस गर्मी के मौसम में ऑफिस में कैरी करके जा सकती हैं। जो कि आपके लुक को स्मार्ट बना देंगी।

पिंक प्लेन ड्रेस

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मेजेंटा पिंक कलर की लूज स्लीव्स प्लेन कॉटन ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जो कि ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगा।

फ्लोरल लांग ड्रेस

आप ऑफिस में अनुष्का के की फ्लोरल प्रिंट लांग ड्रेस को स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। हर कोई इस लुक में आपका दीवाना हो जाएगा।

डेनिम ड्रेस लुक

गर्मियों के मौसम में डेनिम ड्रेस भी काफी फैबुलस लुक देती हैं। ऐसे में आप ऑफिस में इसे भी ट्राई आकर सकती हैं।

कॉटन ड्रेस लुक

समर के लिए कॉटन फैब्रिक सबसे बेस्ट रहता है। अनुष्का सेन की व्हाइट कॉटन शार्ट ड्रेस ऑफिस में सबको आपका दीवाना बना देगी।

कॉलर चेक ड्रेस

आप ऑफिस में इस समर सीजन इस तरह की चेक प्रिंट कॉलर ड्रेस से भी खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। ये सिंपल दिखने के साथ स्मार्ट लुक देती हैं।

क्रैप ड्रेस लुक

अनुष्का सेन फ्लोरल प्रिंट क्रैप फैब्रिक ड्रेस में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक ऑफिस के लिए बेस्ट है।

ऐसी ही स्टाइलिश ऑफिस ड्रेसेज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ