Anushka Sen ने फॉर्मल में कराया फोटोशूट, फैंस बोले ऑसम


By Prakhar Pandey16, Dec 2022 06:35 PMjagran.com

ब्यूटी इन फॉर्मल

तस्वीर में अनुष्का फॉर्मल पहने फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। फॉर्मल ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ड्रेस डिस्क्रिप्शन

एक्ट्रेस ने तस्वीर में ग्रे और ब्लू कलर की चेक कोट सूट पहना हुआ हैं।

क्लासी अंदाज

बालवीर फेम के इस क्लासी अंदाज पर से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल है।

ग्लैमरस एंड गॉर्जियस

अनुष्का अपनी इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस और गॉर्जियस लग रही हैं।

फैशनिस्टा

टीवी स्टार इंडस्ट्री की फैशनिस्टा हैं, डीवा आए दिन अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

वर्क फ्रंट

अनुष्का जल्द ही कोरियन ड्रामा ‘एशिया’ में नजर आने वाली हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस साउथ कोरिया इसी ड्रामा की शूटिंग के लिए गई थी।

All Photo Credits: Instagram/Anushka Sen