यंग गर्ल्स Jeans संग पहनें Anushka Sen के Hot टॉप


By Shradha Upadhyay14, Mar 2024 02:12 PMjagran.com

चाइल्ड आर्टिस्ट अनुष्का सेन

अनुष्का सेन ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टेलीविजन इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया। आज एक्ट्रेस कोरियन फिल्मों में भी एंट्री मार चुकी हैं।

अनुष्का सेन फैशन सेंस

अभिनेत्री के एक्टिंग के साथ फैंस उनके फैशन सेंस पर भी फिदा हैं। उनका हर ऑउटफिट यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन होता है।

अनुष्का सेन समर टॉप

आज हम आपको उनका टॉप कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन डेनिम संग पेयर कर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

श्रग टॉप लुक

आप अपनी किसी व्हाइट जींस के साथ एक्ट्रेस की तरह इस तरह का श्रग स्टाइल क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देगा।

जीरो नेक टॉप

अनुष्का ने हाल में आइस ब्लू कलर की डेनिम के साथ ऑरेंज कलर के जीरो नेक कट स्लीव्स टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसे आप भी ट्राई।

फुल स्लीव्स टॉप

आप चाहे तो खुद को सन टेनिंग से बचाने के लिए गर्मियों में इस तरह के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।

ब्रालेट टॉप लुक

अभिनेत्री का ब्लू लाइनिंग प्रिंट ब्रालेट टॉप भी समर के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आपके लुक को हॉट बना देगा।

शर्ट स्टाइल टॉप

गर्मियों में इस तरह के शर्ट स्टाइल टॉप काफी कूल लुक देते हैं। ब्लू जींस के साथ ये बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ