अनुष्का सेन ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टेलीविजन इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया। आज एक्ट्रेस कोरियन फिल्मों में भी एंट्री मार चुकी हैं।
अभिनेत्री के एक्टिंग के साथ फैंस उनके फैशन सेंस पर भी फिदा हैं। उनका हर ऑउटफिट यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन होता है।
आज हम आपको उनका टॉप कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन डेनिम संग पेयर कर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।
आप अपनी किसी व्हाइट जींस के साथ एक्ट्रेस की तरह इस तरह का श्रग स्टाइल क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देगा।
अनुष्का ने हाल में आइस ब्लू कलर की डेनिम के साथ ऑरेंज कलर के जीरो नेक कट स्लीव्स टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसे आप भी ट्राई।
आप चाहे तो खुद को सन टेनिंग से बचाने के लिए गर्मियों में इस तरह के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।
अभिनेत्री का ब्लू लाइनिंग प्रिंट ब्रालेट टॉप भी समर के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आपके लुक को हॉट बना देगा।
गर्मियों में इस तरह के शर्ट स्टाइल टॉप काफी कूल लुक देते हैं। ब्लू जींस के साथ ये बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं।