टीवी की अनुपमा इन सीरियल्स में भी आ चुकी हैं नजर


By Priyam Kumari28, Jun 2025 11:19 AMjagran.com

टीवी की Anupamaa

टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अनुपमा सीरियल से घर-घर में पहचान बनाई। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Rupali का करियर

रुपाली गांगुली ने अपने करियर में कई शानदार टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। फैंस उनकी जबरदस्त एक्टिंग के दीवाने हैं।

Rupali के टीवी सीरियल्स

रुपाली ने टीवी के कई शोज में नजर आ चुकी हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के फेमस सीरियल्स के बारे में।

Sarabhai vs Sarabhai

रुपाली गांगुली ने साल 2004 में आए साराभाई बनाम साराभाई में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Sanjivani Serial

टीवी की अनुपमा 2019 में रिलीज हुई संजीवनी में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने कई फेमस सेलेब्स के साथ काम किया।

Kahaani Ghar Ghar Kii

टीवी का सबसे फेमस ड्रामा शो कहानी घर घर कि में साक्षी के साथ रुपाली गांगुली ने काम किया है। यह उनकी फेमस सीरियल्स में से एक है।

Parvarrish Serial

2011 की ड्रामा परवरिश में श्वेता तिवारी और रुपाली गांगुली ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Anupamaa Serial

अब बारी आती है रुपाली गांगुली के टॉप फेमस सीरियल के बारे में अनुपमा। इस सीरियल से एक्ट्रेस को खूब पहचान मिली।

रुपाली गांगुली इन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। टीवी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram