'अनुपमा' के इस फेमस किरदार का हुआ निधन


By Shradha Upadhyay24, May 2023 10:50 AMjagran.com

अनुपमा

टीवी शो अनुपमा में नजर आने वाले नितेश पांडे का बीती रात 23 मई को निधन हो गया।

इस वजह से हुआ निधन

51 साल की उम्र में एक्टर का निधन हार्ट अटैक आने के चलते हुआ है।

धीरज का किरदार

नितेश ने अनुपमा शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति धीरज धूपर का किरदार निभाया था।

शोक में इंडस्ट्री

नितेश की मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी है। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस वैभवी का कार एक्सीडेंट और आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनने को मिली।

शानदार अभिनेता

नितेश एक शानदार अभिनेता थे। जो कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुके थे।

शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश शूटिंग के चलते ईगतपुर गए थे। जहां देर रात उनके हार्ट अटैक आया।

शाहरुख के असिस्टेंट

एक्टर फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे।

ये फिल्में की

इसके अलावा नितेश ने बधाई दो, दबंग 2 , हंटर, मेरे यार की शादी है , मदारी जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ