'अनुपमा' एक्टर Rituraj Singh का हुआ निधन, जानें वजह


By Shradha Upadhyay20, Feb 2024 12:58 PMjagran.com

फेमस टीवी एक्टर

टीवी और फिल्मी जगत से आज एक बुरी खबर सामने आई। फेमस एक्टर ऋतुराज सिंह ने आज 20 फरवरी को दुनिया को अलविदा कर दिया।

ऋतुराज के मौत की वजह?

59 साल के ऋतुराज के डेथ की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। एक्टर बीते काफी लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे। इसके बाद वो रिकवर भी हो गए थे, लेकिन अचानक कार्डिएक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली।

इस बीमारी से रहे थे जूझ

बताया जा रहा है अभिनेता पेनक्रियाज की समस्या से लड़ रहे थे। जिसके इलाज के चलते वो काफी समय तक हॉस्पिटल में भी एडमिट रहे थे।

तमाम स्टार्स ने दी श्रद्दांजलि

वही अब एक्टर की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। ऐसे में उनकी को एक्टर रुपाली गांगुली समेत वरुण धवन ने भी ऋतुराज को श्रद्धांजलि दी।

वरुण धवन संग काम

ऋतुराज सिंह कई बड़े एक्टर संग नजर आ चुके हैं। एक्टर वरुण धवन संग 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी भी नजर आ चुके हैं।

ऋतुराज टीवी शोज

अभिनीत हाल में अनुपमा में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम हिट शोज का हिस्सा रहे हैं।

वेब सीरीज

इसके साथ ही ऋतुराज 'द टेस्ट केस', 'हे प्रभु', 'क्रिमिनल', 'बंदिश बैंडिट्स', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' और 'मेड इन हेवन सीजन 2' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

आखिर बार यहां आए नजर

आखिर बार ऋतुराज रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखे थे। उनके फैंस अब सदमे में हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ