एक्ट्रेस Anupama Parameswaran अपने कर्ली बालों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए सुंदर हेयर स्टाइल को बनना पसंद करती हैं। अगर आपके भी कर्ली बाल है, तो स्टाइलिश हेयर स्टाइल के लिए एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आप अपने कर्ली बालों को ड्रेस के साथ मॉडर्न लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इस रोप पोनीटेल हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।
कर्ली बालों वाली लड़कियां एक्ट्रेस जैसे हाफ टाई हेयर स्टाइल को शादी या फंक्शन में गॉर्जियस लुक लेने के लिए साड़ी या लहंगे पर बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को लंबी और छोटी दोनों लेंथ के बालों पर बनाया जा सकता हैं।
पार्टी में रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप अपने कर्ली बालों में लो बन हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। यह आपके एथनिक आउटफिट में चार चांद लगा देगा।
आप ऑफिस में एक्ट्रेस का यह हेयर स्टाइल ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक लेने के लिए कॉपी कर सकती हैं। इस स्टाइल को आप फॉर्मल लुक से लेकर स्टाइलिश ड्रेस पर बना सकती हैं।
शादियों और पार्टी में ज्यादातर महिलाएं साड़ियों के साथ बन हेयर स्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं। यह हेयर स्टाइल काफी लंबे समय से ट्रेंज में है। एक्ट्रेस ने बन हेयर स्टाइल को क्लासी लुक देने के लिए गजके का इस्तेमाल किया है।
एक्ट्रेस के बालों में लाइट कर्ल्स के साथ ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल को कैरी किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही, यंग गर्ल्स कॉलेज और ऑफिस में इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@anupamaparameswaran96)