टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाला शो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने भी इस शो के जरिये अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
46 साल की उम्र में भी रुपाली की स्किन काफी ग्लो करती है। जिसका सीक्रेट हर कोई जानना चाहता है।
रुपाली दिनभर में अपनी बॉडी हाइड्रेट और स्किन को चमकदार बनाने के लिए कई बार पानी पीती हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस घर से निकलने से पहले या सेट पर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं।
रुपाली अपना रेगुलर रूटीन कभी स्किप नहीं करती हैं। जिसमे उनका सीटीएम यानि क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजर शामिल है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस स्किन केयर के लिए एक बैलेंस्ड और हेल्थी डाइट लेती हैं। जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल होते हैं।
रुपाली स्किन पर कैमिकल युक्त फेस पैक की जगह घर पर ही मुल्तानी मिटटी का फेस पैक यूज करती हैं।
तो यदि आप भी रुपाली जैसी स्किन पाना चाहते हैं तो रुपाली के स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें।