46 की उम्र में 'अनुपमा' फेम रुपाली का ब्यूटी सीक्रेट


By Shradha Upadhyay06, Jul 2023 07:43 PMjagran.com

अनुपमा फेम

टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाला शो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने भी इस शो के जरिये अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

एज इन नंबर

46 साल की उम्र में भी रुपाली की स्किन काफी ग्लो करती है। जिसका सीक्रेट हर कोई जानना चाहता है।

बॉडी हाइड्रेट

रुपाली दिनभर में अपनी बॉडी हाइड्रेट और स्किन को चमकदार बनाने के लिए कई बार पानी पीती हैं।

सनस्क्रीन

इसके अलावा एक्ट्रेस घर से निकलने से पहले या सेट पर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं।

रेगुलर रूटीन

रुपाली अपना रेगुलर रूटीन कभी स्किप नहीं करती हैं। जिसमे उनका सीटीएम यानि क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजर शामिल है।

हेल्थी डाइट

इसके साथ ही एक्ट्रेस स्किन केयर के लिए एक बैलेंस्ड और हेल्थी डाइट लेती हैं। जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल होते हैं।

होममेड फेसपैक

रुपाली स्किन पर कैमिकल युक्त फेस पैक की जगह घर पर ही मुल्तानी मिटटी का फेस पैक यूज करती हैं।

फॉलो करें

तो यदि आप भी रुपाली जैसी स्किन पाना चाहते हैं तो रुपाली के स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ