Dilip Kumar ने इन फिल्मों में निभाया था बेहतरीन रोल


By Priyam Kumari11, Dec 2025 10:56 AMjagran.com

Dilip Kumar की फिल्में

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने कॉमेडी से लेकर सीरियस हर किरदार को स्क्रीन पर खूब जिया। आज दिलीप की बर्थ एनिवर्सरी आइए उनकी सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

Devdas (1955)

दिलीप कुमार ने इस फिल्म में देवदास का किरदार निभाया। उनका दर्द, प्रेम और आत्म-बलिदान का प्रदर्शन आज भी यादगार माना जाता है।

Naya Daur (1957)

फिल्म नया दौर में दिलीप कुमार ने शंकर की भूमिका निभाई। यह फिल्म साल 1957 में रिलीज हुई थी।

Madhumati (1958)

1958 में आई फिल्म में मधुमती में अभिनेता ने प्रेम और रहस्य से भरे किरदार को खूबसूरती से निभाया। उनका अभिनय कहानी में जान डाल देता है।

Mughal-e-Azam (1960)

1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल-ए-आजम में दिलीप ने  अपनी दमदार एक्टिंग और भावनाओं से फिल्म को अमर बना दिया।

Kohinoor (1960)

दिलीप कुमार ने साहसिक और रोमांचक किरदार में अपनी मास्टरी दिखाई। फिल्म कोहिनूर में उनका हर सीन दमदार रहा।

Ganga Jamuna (1961)

भाई-भाई के रिश्तों और जीवन की कठिनाइयों पर आधारित फिल्म गंगा जमुना में दिलीप ने बेहतरीन अभिनय किया। उनके किरदार की गहराई दर्शकों को खूब पसंद आई।

Ram Aur Shyam (1967)

दिलीप कुमार ने फिल्म राम और श्याम में डबल रोल निभाया, जिसमें एक शांत और एक उग्र किरदार था। इसमें उनके साथ मुमताज नजर आईं।

दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ट्रेजेडी किंग कहा जाता है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & jagran