अंकिता लोखंडे टीवी की उन फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू करने के बाद कम समय में फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी एंट्री मार ली।
आज एक्ट्रेस इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं। हाल में अंकिता फिल्म वीर सावरकर और म्यूजिक वीडियो 'ला पिला दे शराब' में नजर आई। बहुत जल्द अंकिता वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आएंगी।
एक्टिंग के साथ अभिनेत्री का फैशन सेंस भी बेहद स्टाइलिश होता है। इंडियन से लेकर वेस्टर्न डीवा का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस का ट्रेंडी सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।
हाल ने अंकिता लोखंडे ने पर्पल कलर के सिल्क पेंट सूट में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। सिंपल सोबर सा ये सूट काफी खूबसूरत लग रहा है।
आप इस समर सीजन एक्ट्रेस का लाइट कलर यॉक एम्ब्रॉयडरी वाले ए लाइन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लुक देते हैं।
अभिनेत्री का लाइट कलर प्रिंटेड शरारा सूट काफी गॉर्जियस लग रहा है। आप चाहे तो इससे भी आइडिया ले सकती हैं।
गर्मियों के लिए अंकिता का लाइट ऑरेंज फ्लोरल पेंट पैच सूट भी काफी बेस्ट रहेगा। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ कंफर्टेबल फील देगा।