ऑफिस में कैरी करें Ankita Lokhande के ट्रेंडी 'समर सलवार-सूट'


By Shradha Upadhyay30, Apr 2024 12:46 PMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे टीवी की उन फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू करने के बाद कम समय में फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी एंट्री मार ली।

अंकिता लोखंडे पॉपुलैरिटी

आज एक्ट्रेस इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं। हाल में अंकिता फिल्म वीर सावरकर और म्यूजिक वीडियो 'ला पिला दे शराब' में नजर आई। बहुत जल्द अंकिता वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आएंगी।

अंकिता लोखंडे फैशन सेंस

एक्टिंग के साथ अभिनेत्री का फैशन सेंस भी बेहद स्टाइलिश होता है। इंडियन से लेकर वेस्टर्न डीवा का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।

अंकिता लोखंडे ट्रेंडी सलवार-सूट

आज हम आपको एक्ट्रेस का ट्रेंडी सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

अंकिता लोखंडे सिल्क पेंट सूट

हाल ने अंकिता लोखंडे ने पर्पल कलर के सिल्क पेंट सूट में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। सिंपल सोबर सा ये सूट काफी खूबसूरत लग रहा है।

अंकिता लोखंडे ए लाइन सूट

आप इस समर सीजन एक्ट्रेस का लाइट कलर यॉक एम्ब्रॉयडरी वाले ए लाइन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लुक देते हैं।

अंकिता लोखंडे शरारा सूट

अभिनेत्री का लाइट कलर प्रिंटेड शरारा सूट काफी गॉर्जियस लग रहा है। आप चाहे तो इससे भी आइडिया ले सकती हैं।

अंकिता लोखंडे अनारकली सूट

गर्मियों के लिए अंकिता का लाइट ऑरेंज फ्लोरल पेंट पैच सूट भी काफी बेस्ट रहेगा। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ कंफर्टेबल फील देगा।

ऐसे ही ट्रेंडी सलवार-सूट डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ