Anjali Arora ने विंटर आउटफिट में शेयर किया स्टाइलिश लुक


By Arbaaj04, Jan 2023 09:19 AMjagran.com

विंटर आउटफिट

पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा ने ब्लैक हुडी में अपना लेटेस्ट विंटर लुक शेयर किया हैं।

स्टाइलिश अंदाज

अंजलि अरोड़ा ने हुडी के साथ ही चश्मे को कैरी किया है,जो एक्ट्रेस को स्टाइलिश लुक दे रहा हैं।

विंटर परफेक्ट

अंजलि अरोड़ा का लेटेस्ट विंटर आउटफिट विंटर पर परफेक्ट लुक के लिए शानदार हैं।

कातिलाना अदाएं

एक्ट्रेस अपनी निगाहों से कातिलाना अदाएं दिखती नजर आ रही हैं।

लॉन्ग जैकेट

अंजलि अरोड़ा का ब्लू जैकेट इस कड़के के विंटर सीजन पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं।

गूगल सर्च

अंजलि साल 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वालों में नाम शामिल हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Anjali Arora