संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।
फिल्म को लगातार सफलता मिल रही है। रणबीर कपूर की फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं और फिल्म अभी भी शानदार कमाई कर रही है।
आपको बता दें कि ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन ही 76 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
इसके अलावा दुनिया भर में इस फिल्म ने पहले ही दिन 116 करोड़ की कमाई की थी। वर्ल्ड वाइड भी ये फिल्म अपना डंका बजा रही है।
अभी तक की कमाई की बात की जाए तो एनिमल ने 225 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है।
वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने 843 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
शानदार कमाई के साथ ही ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म बन गई है।
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने भी काम किया है।