बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में शुमार हैं। एक्ट्रेस को नेशनल क्रश का टैग भी मिल गया है।
1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में तृप्ति के रोल ने हर किसी का दिल जीता। एक्ट्रेस को इस फिल्म से बहुत फेम मिला।
तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल के अलावा भी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी फिल्मों के बारे में बताएंगे।
तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में दो फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस ने मॉम और पोस्टर बॉयज से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद साल 2018 में तृप्ति ने फिल्म लैला मजनू में काम किया। एक्ट्रेस की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी।
साल 2020 में तृप्ति ने फिल्म बुलबुल में काम किया था। इस फिल्म की कहानी पुराने जमाने की थी और हॉरर थी।
इसके बाद साल 2022 में आई फिल्म कला में भी एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया। इस फिल्म में बाबिल खान भी नजर आए थे।
तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं और अभी उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं।