एकदम Jhakkas है अनन्या का 'विंटर कलेक्शन'


By Shradha Upadhyay13, Dec 2023 12:41 PMjagran.com

बॉलीवुड फेमस स्टार किड

अनन्या पांडे दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड की फेमस स्टार किड हैं। जो की शानदार अदाकारा होने के साथ इंडस्ट्री की फैशन आइकन भी हैं।

डेब्यू फिल्म

एक्ट्रेस ने साल 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। आज अनन्या कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

अनन्या झक्कास विंटर कलेक्शन

आज हम आपको अनन्या का झक्कास विंटर कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस विंटर सीजन स्टाइल कर सकते हैं।

रेड ब्लेजर ड्रेस

इस रेड कलर की शिमरी ब्लेजर ड्रेस में डीवा काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। क्रिसमस के लिए ये लुक बेस्ट है।

स्टाइलिश बॉम्बर जैकेट

इस फोटो में हॉट पेंट कट आउट क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस की सिल्वर बॉम्बर जैकेट काफी स्टाइलिश लुक दे रही है।

हॉट को-ऑर्ड सेट लुक

इस नियोन कलर के को-ऑर्ड सेट को आप भी इस विंटर सीजन स्टाइल करके अनन्या की तरह हॉट दिख सकती हैं।

क्लासी ट्रैक सूट

यदि आप इस विंटर कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो डीवा के इस ग्रीन ट्रैक सूट को ट्राई कर सकती हैं।

प्रिटी इन कैजुअल

अभिनेत्री डेनिम संग व्हाइट क्रॉप टॉप विद चैक प्रिंट लांग ब्लेजर में काफी स्मार्ट लग रही हैं। पार्टी के लिए डीवा का ये लुक बेस्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ