अमृता राव संग मैनेजर ने किया छल, हाथ से निकल गई सलमान खान की बड़ी फिल्म


By Vaishali Chandra29, Mar 2023 04:47 PMjagran.com

विवाह

फिल्म विवाह से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।

मैनेजर पर इल्जाम

अमृता ने अपने मैनेजर पर सलमान खान की एक बड़ी फिल्म का ऑफर छिपाए जाने का इल्जाम लगाया है।

'कपल ऑफ थिंग्स'

अमृता ने हाल ही में अपनी बुक 'कपल ऑफ थिंग्स' लॉन्च की है।

किया छल

किताब में अमृता ने अपने साथ हुए छल का चौंका देने वाला खुलासा किया, जिसने उनके दिल को छलनी कर दिया।

वांटेड

अमृता ने बताया कि साल 2000 में आई सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था।

बोला झूठ

ऑफर के बारे में उनके मैनेजर ने उन्हें भनक तक नहीं लगने दी और ये कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि अमृता के पास डेंट्स खाली नहीं है।

सामने आई सच्चाई

सालों बाद अमृता को इस बात का पता वांटेड के प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने पर्सनली आकर बताया।

लिया बदला

अमृता ने कहा कि उनके मैनेजर ने खुशी से अलग होने की बजाय उनसे बदला लेने का फैसला किया और उन्हें ये गुडबाय गिफ्ट दिया।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर अपडेट के लिए WWW.JAGRAN.COM के साथ बने रहें