आंवले से बने ये फेस पैक हटाएंगे चेहरे की झुर्रियां


By Farhan Khan18, Jan 2024 11:18 AMjagran.com

चेहरे पर झुर्रियां पड़ना

बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर झुर्रियां नजर आती हैं। आजकल बदलती लाइफस्टाइल, तनाव, नींद में कमी आदि के कारण कम उम्र में ही झुर्रियों का सामना करना पड़ता है।

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय

ऐसे में महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। चाहें तो आप झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं।

आंवले से बने फेस पैक

जी हां, आंवले के बने फेस पैक से त्वचा की झुर्रियां दूर की जा सकती हैं। आइए जानते हैं, स्किन की लाइन से राहत पाने के लिए किन तरीकों से आंवले का फेस पैक का प्रयोग करें।

शहद

इसके लिए बाउल में एक चम्मच शहद लें, इसमें आंवला का जूस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं।

2-3 बार करें

करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकती हैं।

जैतून का तेल

आप इस मिश्रण के इस्तेमाल से त्वचा की झुर्रियों से राहत पा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच जैतून का तेल लें, इसमें आंवला का रस मिलाएं। इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं।

नारियल तेल

एक छोटे बाउल में एक चम्मच नारियल का तेल लें, इसमें एक चम्मच आंवला का जूस मिलाएं। इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें, कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। सप्ताह में इस पैक का इस्तेमाल 2-3 बार कर सकते हैं।

केले का पेस्ट

सबसे पहले केले को मैश कर लें, इसमें एक चम्मच आंवला का रस डालें। हल्के हाथों से इस फेस पैक से चेहरे पर मसाज करें, लगभग 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com