Singer Beyonce के नए लुक ने फैशन जगत में मचाई धूम


By Priyam Kumari16, Jun 2025 02:05 PMjagran.com

America की फेमस सिंगर

हॉलीवुड की लीजेंडरी सिंगर बियॉन्से स्टेज पर जलवे बिखेरती नजर आती हैं। जब भी फैशन और परफॉर्मेंस की बात होती है, तो उनका नाम सबसे पहले आता है।

Beyonce का फैशन

बियॉन्से अक्सर अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है।

Beyonce के लुक्स

बियॉन्से का फैशन सेंस सबसे हटके होता है। आइए एक नजर डालते हैं बियॉन्से के ट्रेंडी लुक्स पर।

गोल्डन ड्रेस लुक

बियॉन्से गोल्डन कलर के स्टाइलिश जंपसूट में स्टनिंग लग रही है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट टोपी भी कैरी की है।

रेड ड्रेस लुक

हॉट रेड कलर की ड्रेस में बियॉन्से बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इसके साथ मैचिंग हील्स भी कैरी किए हैं।

व्हाइट ड्रेस लुक

बियॉन्से ने व्हाइट कलर के कोट के साथ पैंट पहनी है, जो उनको क्लासी लुक दे रहा है।

सिल्वर बॉडीकॉन लुक

बियॉन्से का हर एक लुक फैंस को खूब पसंद आता है। इस फोटो में उन्होंने सिल्वर कलर का बॉडीकॉन कैरी किया है।

ओल ब्लैक लुक

बियॉन्से ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत लगती हैं। सिंगर के पास ब्लैक आउटफिट का शानदार कलेक्शन है।

बियॉन्से के इन लुक्स को फैंस ने खूब पसंद किया। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@beyonce)