अंबाती रायुडू ने लिया संन्यास, ऐसा रहा है सफर


By Farhan Khan30, May 2023 04:16 PMjagran.com

फाइनल मैच

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया।

गुजरात टाइटंस

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन  का स्कोर बनाया।

चेन्नई टीम

वहीं बारिश के कारण चेन्नई को 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसे आसानी से चेज करते हुए टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।

अंबाती रायुडू

हालांकि मैच से पहले अंबाती रायुडू ने कहा कि यह घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी।  

टीम का हिस्सा

अंबाती रायुडू ने 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद 2018 में चेन्नई टीम का हिस्सा रहे।

खिताब

2018 में 16 पारियों में रायुडू ने 602 रन बनाए। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ तीन जबकि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के साथ दो खिताब जीते।

वनडे और टी20 इंटरनेशनल

रायुडू ने 55 वनडे में तीन शतकों की मदद से 1694 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट

रायुडू ने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, बड़ौदा और विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए 97 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 16 शतकों की मदद से 6151 रन बनाए।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

IPL 2023 : सीएसके और एमआई का यह रिकॉर्ड हुआ बराबर