इस हफ्ते आएंगी ये शानदार वेब सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav08, Aug 2023 08:00 PMjagran.com

अगस्त

इस महीने जहां सिनेमाघरों में नई फिल्में आने वाली हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज भी देखने को मिलेंगी।

गदर 2

11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 और ओएमजी 2 आने वाली है तो वहीं रजनीकांत की फिल्म जेलर इसी दिन रिलीज होने वाली है।

शानदार वेब सीरीज

इसके साथ ही विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे- जी 5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव और अमेजन प्राइम पर कई शानदार वेबसीरीज आने वाली हैं।

कमांडो

यह सीरीज 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर विपुल अमृतपाल शाह हैं।

द जेंगाबुरु कर्स

नील माधब पांडा की यह सीरीज 9 अगस्त को सोनी लिव एप पर रिलीज हो रही है। यह सीरीज में माइनिंग से जुड़े गैर कानूनी कामों के बारे में है।

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड

यह सीरीज 11 अगस्त को जी5 पर रिलीज हो रही है। विवेक अग्निहोत्री ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है।

मेड इन हेवन 2

इस सीरीज का दूसरा पार्ट 10 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। सीरीज वेडिंग प्लानर्स की जिंदगी के बारे में है।

मचाएंगी धमाल

उम्मीद की जा रही है कि ये वेब सीरीज वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूब धमाल मचाएंगी।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com